[t4b-ticker]

स्टार ट्रैक उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

स्टार ट्रैक उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का सफल आयोजन

खुलासा न्यूज़। आज दिनांक 24/12/25 को खतुरिया कालोनी स्थिति स्टार ट्रैक उच्च माध्यमिक विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। स्कूल की प्रधानाध्यापिका दया वर्मा ने बताया की खेलकूद प्रतियोगिता कराने से विद्यार्थियों में शारीरिक एवं मानसिक दोनों रूपों का सर्वांगीण विकास होता है, इसलिए इस तरह की प्रतियोगिता का होना अत्यंत आवश्यक है। स्कूल के प्रमुख अजीत सिंह ने भी इस तरह की प्रतियोगिता का होना अनिवार्य बताया, इसलिए उन्होंने इन प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी स्कूल के सभी अध्यापकगण को दी जिससे प्रतियोगिता को अच्छी तरह से कराया जा सके। वही स्कूल के व्यवस्थापक राकेश कुमार ने बताया कि इस की प्रतियोगिता में 100 मीटर रेस, लंबी कूद, ऊंची कूद, चम्मच दौड़, म्यूजिकल चेयर, बोरी दौड़, पग बाधा, दौड़, पिठू दौड़, गोला फेंक, तस्करी फेंक व साइकिल रेस की प्रतियोगिता का को शामिल किया गया है। स्कूल के ही अध्यापक राजेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों ने खेल में बहुत अच्छी रुचि दिखाई है। बच्चे उत्साह पूर्वक प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं और प्रतियोगिता में विजेताओं को उसी समय पुरस्कार वितरण कर दिए गए, जिन्हें पाकर वह बच्चे बहुत ही खुश नजर आए। विद्यालय के सभी अध्यापकगण ने भी इस प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। उम्मीद है कि आगे भी इसी तरह ऐसी प्रतियोगिताएं कराई जाएगी। विद्यालय अभिभावकों को भी बहुत धन्यवाद देता है, जो अपने बच्चों को इस तरह की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करते है।
धन्यवाद

Join Whatsapp