
आज नहीं मिलेंगे स्टांप और नहीं होगी रजिस्ट्रियां, प्रदेशभर में स्टांप वेंडर हड़ताल पर






जयपुर। प्रदेश भर के 20 हजार स्टांप वेंडर मंगलवार को एक दिन की हड़ताल पर रहेंगे। ये स्टांप वेंडर्स मोबाइल ऐप से स्टांप बेचने का विरोध कर रहे हैं। स्टाम्प वेंडर्स ने इस संबंध में जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। स्टाम्प वेंडर्स ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो वे अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल पर चले जाएंगे। बता दे कि राजस्थान सरकार ने जनवरी माह से स्टांप विक्रेताओं को मोबाइल ऐप से स्टाम्प बेचने की पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया था। स्टांप वेंडर्स इस योजना का विरोध कर रहे हैं। पहले भी कई जिलों में स्टांप वेंडर्स मोबाइल ऐप से स्टांप बेचने के पायलट प्रोजेक्ट के विरोध में कार्य बहिष्कार कर चुके हैं। राजस्थान लाइसेंस्ड स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन की ओर से यह हड़ताल की गई है।


