खुलासा की खबर में लगी मोहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मावा कोल्ड स्टोरेज पर मारा छापा, सड़ा गला मावा निकाला बाहर

खुलासा की खबर में लगी मोहर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मावा कोल्ड स्टोरेज पर मारा छापा, सड़ा गला मावा निकाला बाहर

खुलासा की खबर में लगी मोहर
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मावा कोल्ड स्टोरेज पर मारा छापा, सड़ा गला मावा निकाला बाहर
बीकानेर। बीकानेर शहर में दिपावली का सीजन आते ही मावा व्यापारियों के बल्ले बल्ले हो जाती है। जितना

सड़ेगले मावे की मिठाई बनाकर बेच देते है। शहर के प्राय: मावे के व्यापारियों ने अपना माला कोल्ड स्टोरे में रखा जाता है। जो बाद मे मिठाईयां बनाने में काम आता है। खुलासा ने इसको लेकर प्रशासने को अवगत कराया कि शहर के कई कोल्ड स्टोरेंजो में सड़ा गला मावे का भड़ार है जो दिपावली से दो दिन पहले बाहर आयेगा और आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ा करेगा। इस पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लेते हुए। चौखूंटी के पास पुलिया के नीचे डूडी मावा के पास कमला कॉलोनी में छापा मारकर सड़ा फफंूद लगा मावा पीपे निकाले है।स्वास्थ विभाग की कारवाही भैंसा वाडा स्थित आशा कोल्ड स्टोर में 58 टीन बदबू दार मावे के पकड़े पिछले लंबे समय से शुद्ध के प्रति युद्ध का कार्यक्रम चल रहा है ये मावा बाजार में मिठाई की दुकानों के लिए जा रहा था सी एम एच ओ राजेश गुप्ता के नेतृत्व में की गई कारवाही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |