Gold Silver

शहर के दामन पर लगा दाग, एसपी को पदभार संभालते ही मिली चुनौती, क्या कहा महिलाओं ने

शिव भादाणी

खुलासा न्यूज बीकानेर। शहर बीकानेर काशी नाम से जाना जाता है लेकिन पिछले काफी दिनों से लगता है शहर को किसी की नजर लग गई है। अब तो शहर में आये दिन फायरिंग, लूट, हत्या व दुष्कर्म जैसे मामले सामने आ रहे है इसको लेकर शहरवासियों में हमेशा डर सा बना रहता है। अभी एक महिने पहले ही मुख्य डाकघर के नकाबपोशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस ने उन आरोपियों को आज तक नहीं पकड़ी सकी है। अभी दो दिन पहले मुक्ताप्रसाद इलाके में मरुधरा बैंक में दो नकाबपोशों खुले आम बंदुक लेकर घुसे और दनादन फायरिंग करते हुए करीब दस लाख रुपये की लूट करके भाग गये। फायरिंग में बैक के मैनेजर को गोली लगी जो घायल हो गये। बुधवार रात को एक बार फिर शहरवासियों के लिए बुरी खबर आई कि एक छा: वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म किया। रामपुरा बस्ती में घर के आगे एक अबोध बच्ची खेल रही थी बिना भय के लेकिन उसको पता नहीं था शहर में भेडियें खुले घूम रहे है वो कब दबोच ले इससे बालिका अनजान थी। बच्ची को टॉफी देने के बहाने अपरिचित व्यक्ति ने बालिका को घर के आगे उठाया और उसे सुनसान जगह ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना को अंजाम दिया जो शर्मनाक है। उस बच्ची के साथ दुष्कर्म किया जिसकी उम्र हंसने खेलने की थी युवक की हैवानियत की सभी सीमाएं तोड़ते हुए दुष्कर्म किया। बच्ची की हालत अभी भी गंभीर है उसे पीबीएम के जनाना अस्पताल में भर्ती है।

एसपी के लिए घटना बनी चुनौती
नई पुलिस कप्तान ने भी महिला सुरक्षा को लेकर पुख्ता बंदोबश्त करने के दावे किए लेकिन रात तक इन दावों की पोल खुल गई। रात को बच्ची से बलात्कार की वारदात की सूचना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के प्रयास किए लेकिन कोई पहचान नहीं होने से वह हाथ नहीं लगा। देखने अब यह कि एसपी इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए किसी तरह से कार्य करती है कि इस तरह की घटना की आगे पूनर्रावती ना हो और शहर की लड़कियां भय मुक्त होकर घूम सके। रात की घटना हुई जिस तरह से अब शहरवासी बालिकाओं में भय सा बन गया है कि अब वह इस शहर में सुरक्षित नहीं है। उनको एसपी साहिबा से उम्मीद है कि वह ऐसे अपराधियों को जल्द पकड़ कर उन पर कड़ी कार्यवाही जिससे की ऐसे अपराधियों में ऐसी घटना करते समय रुह कांप जाये।
अपराध के मामले में नयाशहर अव्वल, कोतवाली सबसे कम
जिले आपराधिक मामलों शहर का नयाशहर थाना अव्वल है। नयाशहर थाने में वर्ष 2020 तक 516 मामले दर्ज हुए। दूसरे नंबर पर ग्रामीण क्षेत्र का नोखा थाना रहा, जिसमें 509 मामले दर्ज हुए। इसके बाद सदर, जेएनवीसी,बीछवाल, कोटगेट व श्रीडूंगरगढ़ में 300 से अधिक मामले दर्ज हुए। शहरी क्षेत्र में सबसे कम मामले सिटी कोतवाली थाने में दर्ज हुए।
इनका कहना है:
आये दिन नाबालिग बालिकाओ के साथ दुष्कर्म जैसी शर्मनाक घटनाएं समाज को कंलकित कर रही है ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सरकार को कठोर कानून बनाना चाहिए ताकि दुष्कर्म जैसी घटनाओं की पुनरावृर्ति ना हो। नई महिला पुलिस अधीक्षक से शहर को बहुत आशाएं है।
पदमा जोशी जोशीवाड़ा
व्याख्याता

इनका कहना है:
समाज में इंसान के रुप में भेडिया छिपे बैठे है जो आये दिन नाबालिग बालिकाओं को मौका देखकर नौचते है ऐसी भेडियों के लिए दोनों सरकारों को कठोर कानून बनना चाहिए जिससे की दुष्कर्मी ऐसी घटना को अंजाम देते समय उसकी रुह कांप जाये।
नंदा भादाणी गोपेश्वर बस्ती
शिक्षिका

इनका कहना है:
बीकानेर वासियों को महिला पुलिस अधीक्षक से बहुत उम्मीदे है कि वह समय रहते दुष्कर्म जैसी घटनाओं को लगाम लगा कर महिलाओं व नाबालिग बच्चियों को शहर मेंं भय मुक्त करेगी।
चंचल जाजड़ा बीकानेर

इनका कहना है:
पिछले काफी दिनों से शहर व आसपास के इलाकों में लड़कियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही है जो समाज के लिए चिंतन का विषय है। ऐसी घटनाओं ने कामकाजी महिलाओं व लड़कियों में भय सा बना रहता है। पुलिस को ऐसे कदम उठाने चाहिए कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तुरंत पकड़कर कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने चाहिए।
ज्योति जैन
गोपेश्वर बस्ती

Join Whatsapp 26