[t4b-ticker]

जस्सूसर गेट पर चाकूबाजी, रास्ते में युवकों ने रोककर किया हमला

जस्सूसर गेट पर चाकूबाजी, रास्ते में युवकों ने रोककर किया हमला

बीकानेर में एक युवक ने धारदार हथियार से हमला करके दूसरे युवक को घायल कर दिया। मामला नयाशहर थाना एरिया का है। गंभीर रूप से घायल युवक को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। जस्सूसर गेट के भीतरी क्षेत्र में यह वारदात हुई है। जस्सूसर गेट से शशिकांत जोशी किसी काम से जा रहे था। इसी दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने उसे रोक लिया। धारदार हथियार से उसके शरीर के कई हिस्सों पर हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर घायल हो गया। उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आमतौर पर शांत रहने वाले इस क्षेत्र में इस तरह हमला करने से आक्रोशित लोग अब नयाशहर थाने पहुंच रहे हैं।

Join Whatsapp