Gold Silver

लाठी से किया वार,बेहोशी की हालत में छोड़ भागा

खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के नापासर थानान्तर्गत एक जने पर जानलेवा हमला करने का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में आ गया। गाढ़वाला निवासी मोहनराम सारण ने पुलिस को दिए पर्चा बयान में बताया कि वह 7 नवम्बर को अपने खेत जा रहा था कि कालूराम जाट ने उस पर लाठी से हमला कर दिया। जिससे उनका बायां कान फट गया तथा बायें हाथ की कलाई,पेट,छाती पर जगह जगह चोंटे आई। इस हमले में मोहनराम बेहोश हो गया। जिसे बाद में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पर्चा बयान के आधार पर नापासर थाने में मामला दर्ज हुआ। थानाधिकारी जगदीश प्रसाद मय टीम ने आरोपी गाढ़वाला निवासी 53 वर्षीय कालूराम जाट को गिरफ्तार किया। जिससे घटना में प्रयुक्त लाठी और मोहनराम का मोबाइल बरामद किया।

Join Whatsapp 26