Gold Silver

25 वर्ष की सुनहरी यादों का बेमिसाल सफर तय करने जा रहा है सेन्ट वीनस स्कूल

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर में उत्कृष्ट शिक्षा से अनेक विद्यार्थियों के सपनों को साकार करने की मिशाल बन चुका सेन्ट वीनस अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इन 25 वर्षों की सुनहरी यादों को बेमिसाल बनाने के लिये स्कूल अपना रजत जयंती समारोह मनाने जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाले इस यादगार पलों के सुहाने सफर के समारोह का आगाज 17 फरवरी को होगा। जिसमें अनेक आयोजन किये जाएंगे। संस्था प्रधान सुरेंद्र तुलसानी बताते है कि 17 फरवरी 1996 को सेंट वीनस स्कूल के रूप में शिक्षा के मंदिर का एक छोटा सा वृक्ष लगाया,जो आज वट वृक्ष के रूप में स्थापित होकर अनेक विद्यार्थियों के जीवन में खुशहाली के रंग भर रहा है। इन 25 वर्षों में स्कूल से अध्यापन कर निकले बच्चे आज बीकानेर का नाम रोशन कर रहे है। उन्होंने बताया कि ये सिल्वर जुबली का उत्सव उनके जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण है । इन खुशी के लम्हों को यादों के झरोखों में संजोया जाएगा। रजत जयंती समारोह कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए 3 दिन मनाया जाएगा । जिससे इस समारोह को अध्यापक/ बच्चे व सीमित अभिभावक सोशल डिस्टनसिंग के साथ मना सकें।

Join Whatsapp 26