Gold Silver

एसएसआर: वोटर हेल्पलाइन ऐप की दी जानकारी

बीकानेर, 16 नवंबर। मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 17 वर्ष से ऊपर आयु के युवाओं को प्री-रजिस्ट्रेशन के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को पायोनियर इंस्टीट्यूट में कार्यशाला आयोजित हुई।
इस दौरान निर्वाचन विभाग के राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर डॉ. वाई. वी. माथुर ने वोटर हेल्पलाइन ऐप के माध्यम से पंजीकरण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एसएसआर के तहत पहली बार 17 साल से अधिक आयु के युवाओं के लिए अहर्ता दिनांक 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई तथा 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं के लिए प्री-पंजीकरण की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि कोई भी पात्र युवा मताधिकार से वंचित नहीं रहे, इसके लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाना अनिवार्य है।
स्वीप प्रकोष्ठ के सुधीर कुमार मिश्रा ने बताया कि विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को रजिस्ट्रेशन एवं प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रकोष्ठ के पवन कुमार खत्री ने बताया कि जिले के समस्त मतदान केंद्रों पर 27 नवंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान इंस्टीट्यूट के विद्यार्थी और सदस्य मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26