
श्रीरुद्र हनुमान सेवा समिति ने किया कोरोना योद्धाओं का सम्मान





खुलासा न्यूज बीकानेर। बीकानेर। कोरोना काल में गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के सानिध्य में श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति काम कर रही है। समिति ने बुधवार को राजस्थान स्काउट एडं गाइड जयपुर रोड स्थित कार्यालय में स्काउट व गाइड व पत्रकारों का सम्मान किया गया। संस्थान के पर्यावरण मंत्री अभिषेक गुप्ता व प्रचार मंत्री उषा गुप्ता ने मिलकर शहर उन लोगों का सम्मान कर रहे है जिन्होंने कोरोना काल में अपने परिवार को छोड़कर दूसरों की सेवा में तप्पर रहे। जिसमें सबसे ज्यादा स्काउट एड गाइड ने शहर में घूम-घूम कर लोगों की सेवा की मौहल्लों में पहुंचकर उनके लिए राशन- दवाई तक पहुंचाई। वहीं पल- पल की खबरों से रुबरु करवाने पर पत्रकारों का सम्मान किया गया। अभिषेक गुप्ता ने बताया कि समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुरु अर्जुन दास श्री गंगानगर से चलकर के बीकानेर कोरोना योद्धाओं सम्मानित करने के लिए आए और उनका हौसला अफजाई की ईश्वर उन्होंने प्रार्थना की कि ईश्वर हमें इस वैश्विक महामारी से जल्दी ही मुक्त करें। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. विजय शंकर आचार्य मंडल चीफ कमिश्नर पूर्व संयुक्त शिक्षा निदेशक, मानवेद्र सिंह भाटी राज्य संगठन आयुक्त, देव आनंद पुरेाहित मंडल सचिव, प्रभु दयाल गहलोत सचिव संघ वही खुलास न्यूज से दिनेश जोशी व दैनिक युगपक्ष से शिव भादाणी का भी सम्मान किया गया। गुप्ता ने बताया कि कोरोना एक महामारी है और इस महामारी में हमें एक दूसरे के काम आना चाहिए और सब को मानवता का परिचय देना चाहिए। संस्था के राष्ट्रीय संरक्षक गुरु अर्जुनदास ने कहा कि कोरोना काल में स्काउट गाइडों ने कड़ी मेहनत से दूसरों की सेवा की जहां सभी लोग अपने घरों में बैठ कर बीमारी से बचने के जतन कर रहे थे वहीं स्काउट गाइड ने अपने घर परिवार को छोड़कर लोगों के बीच जाकर उनकी हर समस्या को दूर करने की कोशिश की । उन्होंने मानवता का धर्म निभाया। प्रचार मंत्री उषा गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को अण्चाबाई अस्पताल में डॉक्टरों व पूरे स्टाफ का कोरोना योद्धा के रुप में सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। सभी अस्पताल के सभी स्टाफ का सम्मान किया जायेगा।

