5 को होगा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका का घेराव,कई राज्यों से पहुंचेंगे लोग

5 को होगा श्रीडूंगरगढ़ नगरपालिका का घेराव,कई राज्यों से पहुंचेंगे लोग

खुलासा न्यूज,बीकानेर। श्री डूंगरगढ़ में राजनीति शह पर की गई कार्यवाही में सारस्वत कुंडीय चेरिटेबल ट्रस्ट की भूमि पर बुलडोजर चला दिया गया और कई गरीबों के घरों को तोड़ भीषण सर्दी में गरीब परिवारों को बेघर कर दिया गया। सर्वसमाज के कई संगठनों और नेताओ ने विरोद्ध किया सारस्वत कुंडिया चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रवक्ता विनित तावणियां ने बताया कि आज श्री डूंगरगढ़ में ब्राह्मण समाज के कई संगठनो के पदाधिकारी एकजुट हुए ओर इस कुसाशन द्वारा की गई कार्यवाही का विरोद्ध किया तावणियां ने बताया कि सनातन धर्म पर हो रहे लगातार हमलों व लोकदेवता राज ऋषि श्री सरस जी महाराज मंदिर ठूकरियासर व श्रीडूंगरगढ़ में सारस्वत भवन पर अवैध व गैर वाजिब अतिक्रमण के खिलाफ 5 जनवरी को सभी सनातन धर्म प्रेमी नगरपालिका घेराव करेंगे सारस्वत कुंडीया समाज के राजेश शर्मा ने 5 जनवरी को सर्वसमाज के लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आव्हान किया। आज श्री डूंगरगढ़ कई क्षेत्रों से अलग अलग संगठनों के पदाधिकारी पहुंचे। जिनमें डीडवाना से टेकचंद ठाकरानी,राधेश्याम कायल,विप्रा फाउंडेशन पंजाब के अध्यक्ष सहदेव शर्मा,पंजाब सारस्वत समाज के महामंत्री पवन कायल,आलंमगढ़ से राजेन्द्र कायल,महावीर सारस्वत पंजाब,आभोर से राजेन्द्र कायल,कुलदीप सारस्वत,अरब सारस्वा,सरदारपुरा (पंजाब)अखिल.भा.अग्रणी महासंघ अध्यक्ष रामाकांत सारस्वा,कुंडिया समाज पंजाब प्रभारी दिलीप मोट,रामगढ़ से राकेश कायल,बीदासर से गोपाल शर्मा,गणेशाराम कायल, श्री डूंगरगढ़ से बलवीर मोट आदि मौजूद रहे। पांच जनवरी को हो रहे श्री डूंगरगढ़ नगरपालिका घेराव को विप्र सेना प्रमुख सुनील तिवाड़ी,श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना,विप्र फाउंडेशन,स्वर्ण संगठन संकल्प क्रांति न्यास,आदि संगठनों ने भी समर्थन किया।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |