शहर के इन मार्गा से श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज करेंगे नगर भ्रमण

शहर के इन मार्गा से श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज करेंगे नगर भ्रमण

शहर के इन मार्गा से श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज करेंगे नगर भ्रमण
बीकानेर। बीकानेर की पावन धरा पर आगामी 23 मार्च से 29 मार्च तक 7 दिवसीय कार्यक्रम श्री जंगलेश्वर 108 कुण्डीय गौरी शंकर महायज्ञ
बालाजी सेवा धाम नागौर के महामंडलेश्वर आचार्य श्री बजरंग दास जी महाराज की मधुर वाणी से श्रीमद् भागवत कथा और श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के बीकानेर आगमन कार्यक्रम भंवरलाल पुत्र रामनारायण मोदी बगेची मोदी कुआं गोपेश्वर बस्ती बीकानेर मै होने जा रहा है
इस कार्यक्रम में श्री द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज 24 मार्च को बीकानेर आयेंगे
नगर भ्रमण प्रभारी प्रहलाद सिंह मार्शल ने बताया कि जगद्गुरु शंकराचार्य महाराज का 24 मार्च को शाम 4 बजे जूनागढ़ गणेश मंदिर से रवाना होकर नगर भ्रमण करेंगे जो शहर के सार्दुल सिंह सर्किल, के ईएम रोड, कोटगेट,दाऊजी रोड, सोनगिरी कुंआ, डागा चौक,जस्सूसर गेट, विश्वकर्मा गेट, नयाशहर थाना, धर्म नगर द्वारा पुष्कर स्टेडियम सीताराम गेट, नत्थुसर गेट, शीतला गेट, मोहता सराय, आचार्य की बगेची से भादाणी तलाई होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेगी। बुधवार को नगर भ्रमण टीम के प्रभारी प्रह्ललाद सिंह मार्शल, कमला कल्ला व सुशील कुमार यादव, सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, भागीरथ मल कुमावत ने शंकराचार्य के नगर भ्रमण के रुट का जायजा लेकर कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया है। इस कार्यक्रम में बीकानेर जिले और बहार से करीब 43 संत महात्मा महामंडलेश्वर उपस्थित होंगे पुर्ण कार्यक्रम दर्शन चैनल पर लाइव रहेगा साथ ही पीबीएम हेल्प कमेटी की और से हर वर्ष होने वाला कार्यक्रम रक्त दान शिविर गरीब महिलाओं को रोजगार हेतु शिलाई मशीनें भेंट स्व राम सिंह जी देसलसर आत्मानंद गौरव सम्मान समारोह इस बार 26 मार्च को सुबह 11 बजे होगा और जगद्गुरु शंकराचार्य जी महाराज के प्रथम बार बीकानेर पधारने पर 26 मार्च को रात्रि 8 बजे से श्री महंत बिरबलनाथ जी सिद्ध के सानिध्य में अंगारे नृत्य का आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम को लेकर बीकानेर की जनता मैं उत्साह और उमंग है कार्यक्रम कार्यालय में महायज्ञ में बैठने के इच्छुक जोड़ों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है अभी तक कुल 65 जोड़ो ने रजिस्ट्रेशन करवा दिया है बीकानेर प्रथम बार पधार रहे जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज को अगर घर बुलाकर चरण पादुका पूजन करने के इच्छुक हैं तो वह भी संपर्क कर सकते

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |