
एसपी की कार ने आर्किटेक्ट इंजीनियर को उड़ाया, मौके पर मौत






खुलासा न्यूज नेटवर्क। बालोतरा एसपी की कार ने बाइक सवार आर्किटेक्ट इंजीनियर को टक्कर मार दी। वह 20 फीट उछलकर दूर जा गिरा। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के समय कार में एसपी हरिशंकर, गनर और ड्राइवर मौजूद थे। हादसा रविवार दोपहर करीब 12 बजे जसोल थाना इलाके में बालोतरा-आसोतरा रोड माजीवाल गांव के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एसपी की कार ने ओवरटेक करते वक्त बाइक को सामने से टक्कर मार दी। बाइक पर किशोर सिंह (28) पुत्र घेवरसिंह राजपुरोहित सवार थे। बाड़मेर के बिच्छूकला (शिव विधानसभा क्षेत्र) के रहने वाले थे। टक्कर इतनी जोरदार थी कि किशोर सिंह 20 फीट तक उछलकर गिरा। किशोर बाइक से आसोतरा से बालोतरा की तरफ जा रहे थे। वहीं, बालोतरा एसपी हरिशंकर बालोतरा से सिवाना जा रहे थे। माजीवाला गांव के पास ड्राइवर ने रॉन्ग साइड से ओवरटेक किया और सिंगल-लेन सड़क पर सामने से आती बाइक को उड़ा दिया। एयरबैग खुलने से कार में सवार सभी सुरक्षित बच गए। हादसे के बाद किशोर को बालोतरा नाहटा हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना के बाद नाहटा हॉस्पिटल के बाहर परिजन, रिश्तेदार और ग्रामीण जुट गए। पुलिस के अधिकारी सहित कई जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी भी हॉस्पिटल पहुंच गए।


