
एसपी का एक्शन : दो पुलिस अधिकारियों को किया निलंबित, लापरवाही का आरोप





बीकानेर। पुलिसकर्मियों की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए एसपी तेजस्विनी गौतम ने दो लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। इस सम्बंध में एसपी ने कहा है कि जिम्मेवार पदों पर बैठे अधिकारियों की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाशत नहीं होगी। एसपी तेजस्विनी गौतम ने कोटगेट थाने में तैनात एसआई राजेन्द्र और श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात ओमप्रकाश को निलंबित किया है। एसआई राजेश पर आरोप है कि हत्या के मामले में मर्ग दर्ज की गई। हालांकि एसपी के संज्ञान में आने के बाद मामले में चार गिरफ्तारियां भी हुई। वहीं श्रीडूंगरगढ़ थाने में तैनात एसआई ओमप्रकाश पर आरोप है कि एसआई ड्यूटी के दौरान नदारद मिले और लापरवाही के आरोप लगे है। एसपी तेजस्वनी गौतम का कहना है कि दो एसआई को निलंबित किया गया है। जिन पर लापरवाही के आरोप है।



✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |