एसपी का एक्शन, थानाधिकारी व एएसआई को किया लाइन हाजिर

एसपी का एक्शन, थानाधिकारी व एएसआई को किया लाइन हाजिर

खुलासा न्यूज, बीकानेर। शव को बिना उच्चाधिकारियों के सूचित किये डिस्पोजन करने की गंभीर लापरवाही मानते हुए जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने लूणकरणसर थानाधिकारी चन्द्रजीत सिंह व एएसआई ईश्वर प्रसाद को लाइन हाजिर किया है। एसपी ने इस कार्रवाई के माध्यम से पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संदेश दिया है कि कार्य में बरती गई लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं की जाएगी। बता दें कि आज सुबह मलकीसर पंपिंग स्टेशन पर एक युवती का शव मिला था। जिसका पोस्टमार्टम करवाकर लूणकरणसर पुलिस ने शव को दफना दिया था। एसपी का कहना है कि पुलिस का जो नियम है उस नियमानुसार शव को दफनाया नहीं गया था। ऐसे में गंभीर लापरवाही मानते हुए थानाधिकारी व एएसआई को लाइन हाजिर किया गया है। उन्होंने बताया कि अब दफनाये गए शव को वापस निकलवाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |