
एसपी का एक्शन, ड्यूटी के दौरान सोता मिला कांस्टेब, निलंबित किया






खुलासा न्यूज, बीकानेर। एसपी तेजस्विनी गौतम ने आज फिर लापरवाह कर्मचारी के खिलाफ एक्शन लेते हुए कांस्टेबल को निलंबित किया है। एसपी तेजस्वनी गौतम के अनुसार, आज थानों का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान मुक्ताप्रसाद थाने में औचक निरीक्षण के दौरान कांस्टेबल विनोद जिसकी ड्यूटी थी। ड्यूटी के समय में ड्यूटी पर नहीं मिलने पर कांस्टेबल विनोद को निलंबित किया गया है। एसपी गौतम ने बताया कि इस दौरान कांस्टेबल विनोद सो रहा था। बता दें कि बीते दिनों एसपी तेजस्विनी गौतम ने कार्य में लापरवाही के चलते पुलिसकर्मियों को निलंबित किया था। वहीं, आईजी ने नोखा पुलिस थाने में तैनात प्रशिक्षु उप निरीक्षक को निलंबित किया था।


