बीकानेर: आईजीएनपी कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई, मौत

बीकानेर: आईजीएनपी कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़क आग लगाई, मौत

बीकानेर। बीछवाल थाना क्षेत्र में बुधवार को आईजीएनपी के कर्मचारी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बीछवाल थाने के एएसआई मोहनराम ने बताया कि आईजीएनपी के 20वें खण्ड में सुपरवाइजर ओमप्रकाश ने बुधवार को दिन में आरसीपी कॉलोनी परिसर में पुराने गोदाम में जाकर पेट्रोल छिड़कर खुद को आग लगा ली, जिससे वह बुरी तरह से झुलस गया। बताते हैं कि आग लगने पर चीखने की आवाज सुनी तब राहगीरों वहां पहुंचे। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे। ओमप्रकाश को घायलावस्था में पीबीएम अस्पताल लेकर गए, जहां उसे भर्ती कराया गया। वह करीब 90 प्रतिशत झुलस गया, जिससे उसके बयान नहीं हो पाए। देररात को ओमप्रकाश की मौत हो गई।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |