
Elixir मे बसंत आया झूम कर





खुलासा न्यूज बीकानेर। आज Elixir international School डागा चौक में बसंत पंचमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। यह पर्व विशेष रूप से विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा के रूप में मनाया जाता है । स्कूल के विद्यार्थीयों और शिक्षक़ों ने इस दिन क़ो खास बनाने के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया।
सर्वप्रथम पूजा अर्चना के बाद माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी आचार्य शाला प्रमुख शिवकुमार बिस्सा, शाला संचालक ओमप्रकाश पारीक डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी के साथ स्कूल स्टाफ व विधिर्थियों ने माँ सरस्वती से आशीर्वाद लेकर अपने ज्ञान में वृद्धि की कामना की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी ने सभी क़ो बसंत पंचमी की शुभकामनायें दी और विद्यार्थीयो द्वारा दी गई प्रस्तुतियों क़ो सहारा।
डायरेक्टर शैलेश तिवाड़ी ने माँ सरस्वती की महिमा क़ो अपने गीतों से सुनाया। शाला प्रमुख बिस्सा सर ने कहा की बसंत पंचमी के दिन पिले रंग क़ो विशेष महत्व दिया जाता है। इसी कारण आज हम सब पीले रंग में रंगे नजर आते है।
शाला संचालक ओम प्रकाश पारीक ने बताया कि आज मां सरस्वती का जन्मदिन है आज ऋतुओं के राजा बसंत का आगमन होता है। यह दिन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में भी इस का विशेष स्थान है। कार्यक्रम के अंत में सभी क़ो मां सरस्वती का प्रसाद वितरण किया गया और सभी आगन्तुओं का धन्यवाद दिया।




