
स्प्रे छिड़काव बना युवक का काल,मौत






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार स्प्रे छिड़काव करते समय एक युवक की अकाल मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गांव कितासर भाटियान निवासी सुरजाराम नायक ने बिग्गा रोही में खेत काश्त पर ले रखा था। यहां 21 जून को स्प्रे करते हुए सुरजाराम का 18 वर्षीय पुत्र सुरेश नायक स्प्रे चपेट में आ गया। स्प्रे चढऩे पर परिजन उसे पीबीएम ले गए। जहां इलाज के दौरान बुधवार देर शाम उसकी मौत हो गई।


