
कोरोना से उखड़ी पति-पत्नि की सांसे






खुलासा न्यूज,बीकानेर। जिले में कोरोना का कहर इस कदर हावी हो गया है कि अब संक्रमितों के साथ मौत का आंकड़ा थम ही नहीं रहा है। सरकारी आंकड़ों में तो मौतें दस से पन्द्रह ही बताई जा रही है। लेकिन वास्तविकता इससे परे है। बुधवार को कोरोना ने ऐसा जख्म दिया कि एक ही घर से एक साथ दो शव उठे। नाल सी आई विक्रम चारण ने बताया किबुधवार दोपहर को नाल एयरफोर्स में कार्यरत स्क्वाडर्न लीडर मीनाक्षी के सास ससुर का कोरोना से निधन हो गया। मीनाक्षी मध्य प्रदेश की रहने वाली है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग नाल एयर फोर्स में है। मीनाक्षी के सास ससुर की कोरोना रिपोर्ट कुछ दिन पहले पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उनका इलाज नाल में चल रहा था आज दोनों पति पत्नी की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों का दाह संस्कार कोरोना गाइडलाइन के साथ करवाया गया।


