दो देशों के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास - Khulasa Online

दो देशों के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

दो देशों के लिए क्रिकेट वर्ल्ड कप खेलने वाले इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

नई दिल्ली। इस समय अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेला जा रहा है। इसी बीच हार के बाद दिल टूटने के कारण एक स्टार प्लेयर ने इंटरनेशनल क्रिकेट को ही अलविदा कह दिया। यह प्लेयर नामीबिया के डेविड वीसे हैं। 39 साल के वीसे ने अपना आखिरी मैच इंग्लैंड के खिलाफ 15 जून को खेला। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 34वां मुकाबला इंग्लैंड और नामीबिया के एंटीगुआ में खेला गया। इंग्लैंड ने इस मैच को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 41 रन से जीत लिया। ऑलराउंडर डेविड वीसे ने अपने आखिरी मुकाबले में 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 6 रन देकर 1 विकेट झटका। साथ ही उन्होंने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए। इस दौरान 2 चौके और 2 छक्के जड़े। डेविड वीसे का नाम उन खिलाड़ियों की लिस्ट में दर्ज है, जिन्होंने दो देशों के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है। वीसे ने नामीबिया के अलावा साउथ अफ्रीका के लिए भी क्रिकेट खेला है. साथ ही वीसे को 2016 टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी टीम में शामिल किया गया था।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26