Gold Silver

टी-20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को डबल झटका, ये बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री

टी-20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को डबल झटका, ये बाहर, इन 2 खिलाड़ियों की एंट्री

मुंबई। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज के बीच ही भारतीय टीम को दोहरा झटका लगा है ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी इंजर्ड होने के चलते सीरीज के बाकी मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। जबकि बाएं हाथ के बैटर रिंकू सिंह भी इंजरी के चलते टी20 मुकाबले में भाग नहीं ले सकेंगे। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के मुताबिक नीतीश कुमार रेड्डी को 24 जनवरी को चेन्नई में अभ्यास सत्र के दौरान साइड स्ट्रेन इंजरी हो गई। रेड्डी अब बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस जाएंगे। उधर रिंकू सिंह को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में फील्डिंग करते समय पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई थी। रिंकू की हालत में सुधार हो रहा है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। शिवम दुबे और रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शिवम ने भारत के लिए 33 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम पर 448 रन और 11 विकेट दर्ज हैं।वहीं रमनदीप ने 2 टी20I में 15 रन बनाए हैं और एक विकेट भी हासिल किया।

Join Whatsapp 26