ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

ओलिंपिक में दो मेडल जीतने वाली मनु भाकर भारत लौटीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत

नई दिल्ली। डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट मनु भाकर आज भारत लौट आई हैं। हरियाणा के झज्जर की रहने वाली मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रचते हुए दो मेडल जीते। मनु का दिल्ली एयरपोर्ट (इंदिरा गांधी इंटरनेशनल दिल्ली एयरपोर्ट) पर जोरदार स्वागत हुआ। एयरपोर्ट से बाहर आते ही मनु के माता-पिता ने उन्हें गले लगाकर उनका माथा चूम लिया। मनु के साथ उनके कोच जसपाल राणा का भी जोरदार स्वागत हुआ। मनु ने विमेंस इंडिविजुअल 10 मीटर एयर पिस्टल में और मिक्स्ड इवेंट में सरबजोत सिंह के साथ मिलकर ब्रॉन्ज जीते थे। वे एक ही ओलिंपिक में दो पदक जीतने वाली पहली भारतीय हैं। मनु पेरिस ओलिंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी में भारत की ध्वजवाहक होंगी। मनु रविवार को होने वाले क्लोजिंग सेरेमनी के लिए वापस पेरिस लौट जाएंगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |