
खिलाडिय़ों को बांटी खेल सामग्री







खुलासा न्यूज श्रीकोलायत। 15 अगस्त के अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक कोलायत के शाखा प्रबंधक राजकुमार , केसीसी मैनेजर प्रकाश चंद धाकड़ , ऑफिसर ज्योति गहलोत, और संदीप नागर के द्वारा कपिल मुनि निशुल्क स्पोर्ट्स एकेडमी कोलायत के कोच रामावतार सेन और एकेडमी के सदस्यों जगदीश खत्री, दुर्गपाल सिंह राजवी , किशोर सिंह राठौड़ और खिलाडिय़ों को खेल सामग्री के रुप मे बॉक्सिंग पंचिंग बेग, तीन क्रिकेट बेट, गोला , भाला, तशतरी और ऊंची कूद का सामान दिया गया। कोच रामावतार सेन बताया कि इस मौके पर लोकपाल किशोर सिंह राठौड़ ने पंजाब नेशनल बैंक कोलायत के पूरे स्टाफ का कोलायत के खिलाडिय़ों को समय समय पर खेल सामग्री देने की लिए आभार जताया ।


