बीकानेर: खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 मई से, जानें आवेदन की लास्ट डेट

बीकानेर: खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 मई से, जानें आवेदन की लास्ट डेट

बीकानेर: खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 मई से, जानें आवेदन की लास्ट डेट

बीकानेर। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा 11 से 17 मई तक जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। जिला खेल अधिकारी श्रवण भांभू ने बताया कि खिलाड़ी, चयन स्पर्धा में भाग लेने के लिए आवेदन पत्र डॉ. करणी सिंह स्टेडियम व वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। आवेदन पत्र 6 मई शाम 5 बजे तक करणी सिंह स्टेडियम में ही जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि तीरंदाजी, हॉकी, कबड्डी, वॉलीबॉल, एथलेटिक्स, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, फुटबॉल (बालक-बालिका वर्ग) तथा कुश्ती, साईक्लिंग एवं पैरा खेल अकादमी एथलेटिक्स व पॉवरलिटिंग (बालक वर्ग) खेलों में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। जिला खेल अधिकारी ने बताया कि भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 1 जुलाई 2024 को बालक वर्ग में न्यूनतम 14 वर्ष एवं अधिकतम 18 वर्ष व बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष एवं अधिकतम 17 वर्ष तथा बास्केटबॉल सीनियर वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 20 वर्ष के मध्य रखा जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमियों में विद्यमान प्रशिक्षणरत खिलाड़ियों के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 20 वर्ष होगी। चयन स्पर्धा में भाग लेने वाले खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन, शारीरिक दक्षता, खेल कौशल, मेडिकल टेस्ट इत्यादि लिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |