
भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने 10 वाहन रौंदे, 5 की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका





भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने 10 वाहन रौंदे, 5 की मौत, मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका
खुलासा न्यूज़। राजधानी जयपुर के हरमाड़ा इलाके में सोमवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सनसनी फैला दी। तेज रफ्तार डंपर ने एक के बाद एक 10 गाड़ियों को रौंद दिया, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है और मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर तेज गति से वीकेआई क्षेत्र की ओर जा रहा था, तभी हरमाड़ा के लोहा मंडी के पास अचानक ब्रेक फेल हो गए। ब्रेक फेल होते ही डंपर अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहनों से टकराने लगा और देखते ही देखते कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया।
घटना की सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। मृतकों के शवों को कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है। वहीं घायलों का इलाज जारी है। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में जाम लग गया, जिसे यातायात डायवर्ट करके हटाया जा रहा है। पुलिस द्वारा मौके से डंपर को हटाने की भी कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि डंपर की रफ्तार कम होती तो यह हादसा इतना भयानक नहीं होता। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




