
बीकानेर: तेज रफ़्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत




बीकानेर: तेज रफ़्तार कार ने महिला को मारी टक्कर, इलाज के दौरान हुई मौत
बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुई एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतका के बेटे पपुराम नायक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि 14 दिसंबर को शाम करीब 4 बजे नोखा रोड पर एक तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसकी मां काली देवी को टक्कर मार दी। हादसे में काली देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतका के बेटे की रिपोर्ट के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।




