
बीकानेर: तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा




बीकानेर: तेज रफ्तार बस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को मारी टक्कर, टला बड़ा हादसा
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार सुबह एक सड़क हादसा सामने आया, जहां तेज रफ्तार स्लीपर बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे सड़क पर यातायात बाधित हो गया। जानकारी के अनुसार यह हादसा श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ। श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रही एक स्लीपर बस अचानक अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही मूंगफली से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें भरी मूंगफली सड़क पर बिखर गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। सूचना मिलने पर आसपास के लोग और पुलिस टीम मौके पर पहुंची तथा सड़क से मूंगफली हटवाकर यातायात को सुचारू कराने में जुट गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है




