Gold Silver

रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत

रफ्तार का कहर, पेड़ से टकराई कार, एक युवक की मौत

चूरू । ट्रांसपोर्ट में कार डिलीवरी का काम करने वाले युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। मंगलवार रात 108 एम्बुलेंस से घायल को डीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची अस्पताल चौकी पुलिस ने शव को मॉर्चुरी में रखवाया। बुधवार को शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

तारानगर थाना के हेड कॉन्स्टेबल सुखवीर सिंह ने बताया कि रतनपुरा निवासी नोरंगलाल ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा विकास (23) बैंगलोर में ट्रांसपोर्ट के अंदर कार डिलीवरी करने का काम करता है। मंगलवार को विकास किसी कार की डिलीवरी देने के लिए गांव आया हुआ था। मंगलवार रात दूधवाखारा और राजपुरा के बीच तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई। जिससे विकास गंभीर घायल हो गया। 108 एम्बुलेंस से विकास को डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

अस्पताल में परिवार के लोगों ने बताया कि दो भाइयों में विकास बड़ा था। इसका छोटा भाई भी ट्रांसपोर्ट में ही काम करता है। विकास के पिता हनुमान सिंह खेतीबाड़ी का काम करते हैं। विकास अविवाहित था। पुलिस ने बुधवार दोपहर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।

Join Whatsapp 26