
बीकानेर में रफ्तार हुई दोगुनी, 129 के बाद अभी और आए पॉजीटिव, जानिए अब तक का कोरोना मीटर






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। जिले में कोरोना की रफ्तार जारी है। 129 कोरोना पॉजीटिव के बाद अभी-अभी एक और कोरोना पॉजीटिव केस रिपोर्ट हुआ है। ऐसे में आज दिनभर में 130 कोरोना पॉजीटिव केस सामने आए है। अब पॉजीटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4163 जा पहुंचा है।
सोमवार को 178 मरीज और ठीक हो गए। इसके साथ अब तक 3254 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हैं। अब जिले में 908 एक्टिव केस रह गए हैं।
सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से हुई बातचीत में बताया कि जिलेभर में कोविड सेंटरों में वर्तमान में 438 मरीज हैं। अब तक 164483 सैम्पलों की जांच की जा चुकी हैं, जिसमें से 5332 पॉजिटिव आए हैं। इन पॉजिटिव में बीकानेर के अलावा, श्रीगंगानगर, नागौर चूरू व अजमेर के मरीज शामिल हैं। सुपर स्पेशियलिटी सेंटर में 133 मरीज भर्ती हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल मीणा ने बताया कि जांच दायरा बढऩे से मरीज सामने आ रहे हैं। आमजन कोरोना से घबराएं नहीं, सर्दी-जुकाम व बुखार होने पर जांच कराए। घर से बाहर निकलते समय मास्क व सैनेटाइजर का उपयोग करें।
खुलासा न्यूज़ अपील
कोरोना का कहर जारी है। ऐसे में खुलासा न्यूज़ बीकानेर वासियों से अपील करता है कि अगर आप में भी कोरोना संबंधी लक्षण नजर आ रहे हैं तो तुरंत प्रभाव से जांच करवाए। आपको बता दें कि अब तक अस्सी फीसदी के आसपास लोग ठीक हो रहे हैं। ठीक तभी होंगे जब अस्पताल जाएंगे, चिकित्सकों की निगरानी में रहेंगे। घर पर बैठकर कोई व्यक्ति ठीक नहीं हो सकता।


