
बाबा रामदेवजी के भक्तों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, यह रहेगा रूट






खुलासा न्यूज, बीकानेर। भादवे के माह में भक्त बाबा रामदेव के जाने को तैयार है। बाबा के भक्त अपने-अपने हिसाब से तैयारियों में लगे हुए है। इसी बीच भक्तों के लिए एक राहत की खबर सामने आयी है। रेलवे ने बाबा रामदेव के भक्तों के लिए मेेला स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। टे्रन संख्या 04727 श्रीगंगानगर से रामदेवरा 13 से 26 सितम्बर तक चलेगी। वहीं ट्रेन संख्या 04728 रामदेवरा से श्रीगंगानगर तक 14 से 27 सितम्बर तक चलेगी। यह दोनो ट्रेने केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, जैतसर, सूरतगढ़, अर्जुनसर, महाजन, लूणकरणसर, लालगढ़, कोलायत, फलौदी स्टेशनों पर रूकेगी। जिससे लाखों बाबा के भक्तों की यात्रा सुगम होगी।


