
राजस्थान में जेल एडीजी ने कर दिया बड़ा एलान, अब 4 जिलों की जेलों में लगेंगे स्पेशल टॉवर







राजस्थान में जेल एडीजी ने कर दिया बड़ा एलान, अब 4 जिलों की जेलों में लगेंगे स्पेशल टॉवर
बीकानेर। जेलों में बंदियों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक लगाने के उद्देश्य से राजस्थान की चार जेल जोधपुर, जयपुर, बीकानेर व अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में जल्द ही टॉवर हार्मोनियस कॉल ब्लोकिंग सिस्टम (टी-एचसीबीएस) शुरू होने की उम्मीद है। प्रथम चरण में चार जेलों के लिए राज्य सरकार निविदा भी निकाल चुकी है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जेल रूपिंदरसिंह ने जोधपुर सेंट्रल जेल में निरीक्षण के दौरान पत्रकार वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जेलों में जैमर पुराने हो चुके हैं और यह काम नहीं कर रहे हैं। इनकी जगह अब टी-एचसीबीएस नामक आधुनिक प्रणाली शुरू की जा रही है। इसके तहत जेल में एक टॉवर लगाया जाएगा। उसमें सामान्यतया अधिक सक्रिय रहने वाली चार मोबाइल कम्पनियाें की मशीनें लगाई जाएंगी, जो जेल में अपनी-अपनी सर्विस को ब्लॉक करेगी। इससे कोई मोबाइल का उपयोग नहीं कर पाएगा। आइपीएस हेमंत कलाल व एसडीएम की टीम को जेल के मुख्य गेट पर 20 मिनट तक रोके रखने के संबंध में एडीजी सिंह ने कहा कि सिर्फ एक ही मामले में ऐसा हुआ है। अन्यथा पुलिस, प्रशासन व जेल प्रशासन आपसी सामंजस्य से जेलों की समय-समय पर सर्च करते हैं। आइपीएस को रोकने के संबंध में आइजी जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है। जेल में किसी कार्मिक की बंदी से मिलीभगत पाई जाती है तो सख्त कार्रवाई की जा रही है। निलम्बन के साथ ही बर्खास्त भी किए गए हैं।


