
यूक्लीन का नया लॉन्ड्री अब बीकानेर में, खास बात- चार घंटे में कपड़े घर बैठे धुले-धुलाए तैयार मिलेंगे , देखें वीडियो






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में रामपुरिया जैन कॉलेज के पास जेएनवी कॉलोनी में एक ऐसी लॉन्ड्री है, जहाँ कपडे वाशिंग/ड्राई क्लीन के साथ प्रोसेस को देखते ही आपका मन भी वही से कपड़े धुलवाने व ड्राईक्लीन का करेगा। क्योकि यहाँ कपड़े तोल के हिसाब से व प्रत्येक पीस के हिसाब से वाश किये जाते है। कपड़ो की धुलाई व ड्राईक्लीन इंटरनेश्नल मशीनों द्वारा व सुखाने के लिए ड्राइअर का उपयोग किया जाता है जिससे कपड़ो में किसी प्रकार के कीटाणु या वाइरस रहने की गुंजाइश नहीं रहती ।
कपड़े धोने के लिए किसी भी तरह के साबुन, सफऱ् व सोडे का इस्तमाल नहीं किया जाता। कपड़ों की धुलाई के लिए शेम्पू व कंडीशनर व सेनेटाआइजऱ काम में लिया जाता है जिससे आपके कपड़े नए जैसे व लम्बे समय तक चलते है ।
युक्लीन लॉन्ड्री में कपडे 80 रूपये किलो में धुलाई व स्ट्रीम प्रेस की जाती है, जिसमेऔसतन 6 कपडे तुलते है। 50 रूपये किलों में धुलाई व समेटना इसके अलावा 149 रूपये में ब्रांडेड कपड़ों की धुलाई व स्ट्रीम प्रेस की जाती है। 2 पीस कोट 199 रूपये, तीन पीस 249 रूपये, ब्लेजर 149 रूपये में लेडीज कपड़ों में कॉटन, लाइट व सिंथेटिक 99 रूपये में, सिल्क सिफोन व जॉर्जट हेवी 149 रूपये में इसके अलावा कुरता पेंट सलवार चूड़ीदार 149 रूपये में वही कुर्ता कमीज 89 रूपये में किये जाते है। सिंगल कंबल 199 व डबल कंबल 249 रूपये इसके अलावा शू क्लीनिंग 149 व पर्दें 99 रूपये से शुरू है। संचालक सुशील कुमार गहलोत ने बताया की युक्लीन द्वारा कपड़ों की पिक एंड ड्राप की सुविधा उपलब्ध है।
सबसे अच्छी बात यह है कि ग्राहकों को सिर्फ चार घंटे में ही उनके कपड़े घर बैठे धुले-धुलाए तैयार मिल सकेंगे। देश की जानी-पहचानी यू क्लीन कम्पनी की फ्रेंचाइजी बीकानेर में लाई गई है। अधिक जानकारी व बुकिंग के लिए संपर्क करे 9079626694।


