
त्यौहारी सीजन में हिस्ट्रीशीटरों व सक्रिय बदमाशों पर विशेष निगरानी:आईजी






त्यौहारी सीजन में हिस्ट्रीशीटरों व सक्रिय बदमाशों पर विशेष निगरानी:आईजी
बीकानेर। दीपावली के त्योहार के मद्देनजर बीकानेर संभाग में पुलिस ने पूरी एक्सरसाइज कर ली है। रेंज की शांति में किसी तरह का खलल नहीं पड़े, इसके लिए पुलिस की ओर से हिस्ट्रीशीटरों व सक्रिय बदमाशों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। हाइवे पर नाकाबंदी और मोहल्लों में गश्त बढ़ा दी गई है। बदमाशी करते हुए पाए जाने पर बदमाशों के खिलाफ सत कार्रवाई की जाएगी। बीकानेर रेंज में रोजाना छह घंटे की नाकाबंदी की जा रही है। सुबह चार से छह बजे तक और शाम को सात से 12 बजे तक हर थाना क्षेत्र में विशेष नाकाबंदी शुरू की गई है। नाकाबंदी के दौरान पुलिस जवान बुलट प्रुफ जैकेट, टॉर्च, हथियारों के साथ तैनात रहेंगे। आईजी रेंज ओमप्रकाश ने बताया कि दीपावली पर शांति व्यवस्था बहाल रहे, इसके लिए थानास्तर पर बदमाशों की निगरानी करने के लिएनिर्देशित किया गया है। बीट कांस्टेबलोंको जिमेदारी सौंपी गई है। रेंज में सक्रिय हिस्ट्रीशीटयों और बदमाशों परनिगरानी रख रहे हैं।


