एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन, अंगदान पर भी होगी संगोष्ठी

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन, अंगदान पर भी होगी संगोष्ठी

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत विशेष जांच शिविर का आयोजन, अंगदान पर भी होगी संगोष्ठी
बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयोजन एवम आईडीबीआई बैंक द्वारा प्रायोजित एनीमिया जांच शिविर का आयोजन, 24 और 29 जनवरी को शहर में विभिन्न स्थल पर आयोजित किया जाएगा। प्रकल्प संयोजक रोटे विनोद माली ने बताया कि सहायक प्रांतपाल रोटे मनोज कुड़ी जी के प्रयासों से आयोजित होने वाले इस शिविर में बच्चियों में हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी एवम आवश्यकतानुरूप उन्हें किट्स दी जाएंगी। क्लब अध्यक्ष रोटे गोपाल अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर के साथ साथ बच्चों को अंगदान की उपयोगिता पर भी प्रकाश डाला जाएगा। क्लब सचिव सुनील चमडिय़ा ने बताया कि हाल ही में आयोजित क्लब मीटिंग में रोटे ऋषि धामु, राजेश खत्री, रमेश अग्रवाल और राजीव अग्रवाल को प्रकल्प का संयोजक बना, सभी व्यवस्थाओं को संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है। क्लब के वरिष्ठ रोटे विशाल कुक्कड़ ने बताया कि इस उपयोगी प्रकल्प को लेकर टीम काफी उत्साहित है। इसके प्रथम चरण में कल 24 जनवरी को श्री बीकानेर महिला मण्डल विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं में एनीमिया की जांच की जाएगी एवम आवश्यकतानुसार किट्स दी जाएगी।प्रकल्प संयोजक ऋषि धामु ने बताया कि एनीमिया जांच शिविर के दूसरे चरण में 29 जनवरी को लेडी एल्गिन उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित किया जाएगा। प्रकल्प को ले कर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। अंगदान हेतु प्रेरकवक्ता गोविंद भादू, डॉ चक्रवर्ती नारायण श्रीमाली और भुवनेश स्वामी की टीम पूर्ण रूप से तैयार नजर आती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |