
खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर तीज हेतु विशेष सातू एवं घेवर उपलब्ध





बीकानेर. तीज के पावन पर्व को देखते हुए श्री खंडेलवाल मिस्ठान भंडार द्वारा शुद्ध देसी घी से निर्मित स्पेशल पनीर घेवर व मलाई घेवर के अलावा गेहूं के सातू एबेसन के सातू और चावल के स्पेशल सातू भी बीकानेर वासियों के लिए स्पेशल तैयार किए गए हैं ।संस्थान के निदेशक योगेश रावत ने बताया की तीज हेतु स्पेशल देसी घी में निर्मित विभिन्न प्रकार की बीकानेरी मिठाई भी बीकानेर वासियों के लिए उपलब्ध करवाई गई है। रावत ने बताया कि हर बार की तरह खंडेलवाल मिष्ठान भंडार पर उच्च क्वालिटी की मिठाइयां एवं नमकीन हर समय उपलब्ध रहती है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |