खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह के लिए स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह के लिए स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

खुशखबरी: बीकानेर से इस जगह के लिए स्पेशल रेलसेवा का होगा संचालन

बीकानेर. रेलवे की ओर से अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए सुविधा के लिए बीकानेर- हडपसर (पुणे) (01 ट्रिप) स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुय जनसपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संया 04721 बीकानेर- हडपसर (पुणे) स्पेशल रेलसेवा 9 नवंबर को (01 ट्रिप) बीकानेर से शनिवार को 8.55 बजे रवाना होकर जयपुर स्टेशन पर 15.25 बजे आगमन व 15.35 बजे प्रस्थान कर रविवार को 17.40 बजे हडपसर (पुणे) पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संया 04722 हडपसर (पुणे)-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा 10 नवंबर को (01 ट्रिप) हडपसर (पुणे) से रविवार को 20.00 बजे रवाना होकर सोमवार को जयपुर स्टेशन पर 23.15 बजे आगमन व 23.25 बजे प्रस्थान कर मंगलवार को 06.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, शामगढ, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, बसई रोड, कल्याण, करजोत, लोणावला व पुणे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |