नोखा में समाज विशेष लोगों को बनाया जा रहा टारगेट, कहीं पुलिस की मिलीभगत तो नहीं! - Khulasa Online नोखा में समाज विशेष लोगों को बनाया जा रहा टारगेट, कहीं पुलिस की मिलीभगत तो नहीं! - Khulasa Online

नोखा में समाज विशेष लोगों को बनाया जा रहा टारगेट, कहीं पुलिस की मिलीभगत तो नहीं!

– पूर्व सरपंच पर कातिला हमला प्रकरण
खुलासा न्यूज, बीकानेर। आज श्री क्षत्रिय सभा बीकानेर के आहवान पर सर्व समाज द्वारा नोखा में कल पूर्व सरपंच मेघ सिंह हिमटसर पर हुए कातिलाना हमले के विरोध में नोखा पुलिस थाने पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री एंव गृह मंत्री राजस्थान सरकार को पुलिस उपाधीक्षक नोखा के मार्फत ज्ञापन दिया गया। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए पूर्व सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा ने कहा कि नोखा क्षेत्र में लगातार हो रही हत्याओं, जानलेवा हमलों व मादक पदार्थों की तस्करी से आमजन में भय है लगातार समाज के लोगों को टारगेट करके हत्याएं की जा रही है जिससे समाज मे आक्रोश व्याप्त है। कल पूर्व सरपंच मेघ सिंह हिमटसर हुए हमले में अपराधियों के साथ एक पुलिस कर्मी तक शामिल था। इससे पहले भी नोखा में हुई हत्याओं में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पाई गई थी जिसकी एसओजी ने जाँच भी की लेकिन उन पर कोई कार्यवाही नहीं हुई।
क्षत्रिय सभा के संभाग अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह ने कहा कि नोखा में पिछले कुछ सालों में समाज के लोगों पर जो हमले व हत्यायें हो रही है उसकी हम कड़ी निंदा करते हैं और पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि वो इन पर रोक लगाये अन्यथा समाज चुप नहीं बैठेगा। पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह कक्कू ने कहा कि हर बार ऐसी घटना होने पर हम ज्ञापन देते हैं और पुलिस लीपापोती कर मामलों को दबा देती है। क्षत्रिय सभा के संभाग उपाध्यक्ष राम सिंह चरकड़ा ने कहा कि राजनीतिक रूप से लगातार समाज को टारगेट कर हत्यायें की जा रही है और हमले किये जा रहे हैं । नोखा क्षेत्र में पिछले कुछ सालों में तस्करी व अपराधियों का शरणगाह बना हुआ है जिन्हें राजनीतिक व प्रशासनिक संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने मुख्यमंत्री महोदय के नाम लिखे ज्ञापन को पढ़ कर सुनाया। पूर्व सरपंच अक्षय सिंह सिंजगुरु ने कल हुए जानलेवा हमले की दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए नोखा के सर्व समाज को एकजुट होकर संघर्ष करने का आहवान किया। प्रताप सिंह पिम्पासर ने कहा कि दो दिनों में सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नही हुई तो नोखा बंद करने का आहवान किया जायेगा।
प्रदर्शन को मंगनाराम केडली, क्षत्रिय सभा बीकानेर के संभाग अध्यक्ष कर्ण प्रताप सिंह, पूर्व सरपंच सवाई सिंह चरकड़ा, पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह कक्कू, पूर्व सरपंच अक्षय सिंह सिंजगुरु, क्षत्रिय सभा के संभाग उपाध्यक्ष राम सिंह चरक?ा, महासचिव जुगल सिंह बेलासर, रायसर सरपंच शायर सिंह, ओंकार सिंह, प्रताप सिंह पिम्पासर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष गोवर्धन सिंह लोहारकी, रोड़ा सरपंच प्रतिनिधि ऋषिराज सिंह, ढिंगसरी सरपंच धर्मवीर सिंह, दुर्गेश गर्ग आदि ने संबोधित किया।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26