
बीकानेर- धनतेरस का आज शुभ मुहर्त, शहर के इन शोरूम में मिल रहे है खास ऑफर, पढ़ें पूरी खबर





बीकानेर. पांच पर्वों के महापर्व दीपोत्सव की शुरूआत गुरुवार को हुई। पांच दिवसीय महापर्व के पहले दिन कुछ लोगों ने धनतेरस मनाई। नए वस्त्र, आभूषण सहित घरेलु उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी की। धनतेरस पर नूतन गृह प्रवेश, दुकान-प्रतिष्ठानों की शुरूआत, गृह प्रतिष्ठा सहित मांगलिक कार्यक्रम हुए। शाम के समय घरों, मंदिरों और दुकानों-प्रतिष्ठानों पर दीपमालिका सजाई गई। इस बार अपने अपने मत के अनुसार दो दिनों तक धनतेरस पर्व मनाया जा रहा है। कई लोग शुक्रवार को भी धनतेरस पर्व मनाएंगे। मिट्टी के बर्तनों से लेकर सोने-चांदी तक के आभूषणों की खरीदारी हुई। धनतेरस पर नए वर्तनों की खरीद की पर परा के चलते बर्तनों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही। लोगों ने पीतल, तांबा और स्टील के बर्तनों की खरीद की। स्थायी दुकानों के साथ-साथ दीपावली को लेकर शहर में कई स्थानों पर फुटपाथों पर सजी अस्थाई दुकानों पर भी खरीदारों की भीड़ रही। धनतेरस पर ऑटोमोबाइल्स एजेंसियों, सोने-चांदी के आभूषण, फर्नीचर, रेडिमेड वस्त्र, सजावटी सामान, घरेलु उपयोग के सामान, इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रोनिक्स सामानों की दुकानों में खरीदारों की भीड़ रही।
बाजारों में रौनक, दीपावली की खरीदारी
दीपावली पर्व को लेकर शहर के सभी बाजारों में दुकानों-प्रतिष्ठानों को सजाया गया है। घर की आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ लक्ष्मी पूजन के लिए लक्ष्मीजी का चित्र, पूजन सामग्री, चणा चबीणा, मिट्टी से बने दीपक, बड़े दीपक, हटडी, कुलड आदि की बड़ी मात्रा में खरीदारी हो रही है। घरों और मंदिरों को सजाने के लिए सजावटी सामान कृत्रिम फूल, पत्तिया, गमलों आदि की खरीदारी हो रही है। प्रिंटेड रंगोली, लक्ष्मीजी के पगलिए, स्वास्तिक, शुभ लाभ आदि भी खरीदे जा रहे हैं।
इन दुकानों व शोरूम में हुई खरीदारी, मिल रहे है खास ऑफर
दीपावली को लेकर तोलियासर भैंरुजी गली, केईएम रोड, सार्दुल सिंह सर्किल, सट्टा बाजार, कोटगेट, फड बाजार, जोशीवाड़ा, पुरानी जेल रोड, सिटी कोतवाली क्षेत्र, ठंठेरा बाजार, भुजिया बाजार, घूमचक्कर, दांती बाजार, बड़ा बाजार, मोहता चौक, तेलीवाडाा सर्राफा बाजार, दाऊजी मंदिर रोड, जस्सूसर गेट, नत्थूसर बास, रामपुरा, गंगाशहर सहित शहर के विभिन्न बाजारों में दीपावली को लेकर खरीदारी चल रही है। इस दौरान शहर के कई मुख्य शोरूम में भी खूब ऑफर ग्राहकों को लुभा रहे है। शहर में स्थित राजाराम धारणियां ऑटोमोबाइल में भी कई तरह के ऑफर मिल रहे है। शोरूम संचालक रामरतन धारणियां ने बताया की गाड़ी की खरीद पर अलग- अलग तरह के खास ऑफर मौजूद है। वही श्री श्याम ज्वैलर्स के संचालक सुनील सिपानी ने बताया की शोरूम में फेस्टिवल सीजन में मेकिंग चार्ज पर फ्लेट 10% व 100 G . गोल्ड खरीदने पर 1% अतिरिक्त छूट उपलब्ध है। इसके अलावा युक्लीन लॉन्ड्री में भी फेस्टिवल सीजन को देखते हुए ग्राहकों को खास ऑफर दिए जा रहे है। शोरूम संचालक सुशील गहलोत ने बताया की इस सीजन ग्राहकों खास डिस्काउंट दिया जा रहा है, यहाँ पर खुलासा के पाठकों के लिए भी लिंक दिखाने पर खास ऑफर उपलब्ध है।
यहाँ मिले रहे है ऑनलाइन से भी कम में
शहर के प्रमुख बाजार में स्थित शोरूम में ऑनलाइन से भी कम कीमत पर सामान उपलब्ध हो रहे है। इन शोरूम के यह ऑफर ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है। सुपर मोटर्स एन्ड इलेक्ट्रॉनिक के आनंद पुरोहित ने बताया की फेस्टिवल सीजन को देखते हुए शोरूम में महाडिस्काउंट ऑफर चल रहा है। जिसमें इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीद पर कैशबेक, नो कॉस्ट ईएमआई, एक्सचेंज पर 5000 तक की छूट वही up to 55 % तक की छूट मिल रही है। इसके अलावा बंसल ड्रेसेज में भी खास ऑफर मिल रहे है। संचालक सुशील बंसल ने बताया की बंसल ग्रुप में फेस्टिवल सीजन में खरीदारी के दौरान ग्राहकों के लिए प्रत्येक 500 की खरीद पर कूपन, 101 वीकली प्राइज सहित अन्य ऑफर मौजूद है। वही सुहाग सूट एंड साड़ीज में भी सूट और साड़ी की खास वेरायटी उपलब्ध है। शोरूम संचालक राजीव अरोड़ा ने बताया की फेस्टिव सीजन को देखते हुए ग्राहकों के लिए सभी प्रकार की साड़ी, सलवार सूट व् लहंगा- चुन्नी की खास वेरायटी होलसेल रेट पर उपलब्ध है।
लुभा रहा यह खास स्कूटर
शहर में खुले नए शोरूम आर एस ऑटोमोबाइल में स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है। इस शोरूम में स्थित वेस्पा स्कूटर अन्य गाड़ियों को टक्कर दे रहा है। यह स्टाइलिश स्कूटर ग्राहकों को काफी पसंद आ रहे है।

