वेलेंटाइन-डे पर प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष खबर: इससे पता चलेगा की लड़कियां ज्यादा बेवफा हैं या लड़के

वेलेंटाइन-डे पर प्रेमी जोड़ों के लिए विशेष खबर: इससे पता चलेगा की लड़कियां ज्यादा बेवफा हैं या लड़के

बीकानेर। अक्सर इन बातों पर विवाद होता देखा होगा आपने कि लड़के ज्यादा बेवफा हैं या लड़कियां….। इस मसले पर सबसे अलग अलग मत हो सकते हैं देशभर की पुलिस ने पिछले दिनों प्रेमियों की मौत के जो आंकडे जारी किए उन्हें देखकर आसानी से अंदाजा लग जाएगा कि लव फेलियर के बाद लड़कों ने ज्यादा जान दी या लड़कियों ने…। आपको बता दें कि पांच साल में देश में लव अफेयर के चलते 27500 प्रेमियों ने जान दे दी है।
हर साल साढ़े पांच हजार से ज्यादा प्रेमी जान दे रहे लव अफेयर में
नेशनल क्राइम रेकॉर्ड ब्यूरों के आंकड़ों पर नजर डालें तो हर साल सुसाइड़ करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। पूरे देश में हर राज्य की सरकार के लिए ये संख्या चुनौती बनती जा रही है। अलग अलग कारणों से लोग जान दे रहे हैं जिनमें पढे लिखे लोगों की संख्या बिना पढ़े लिखे लोगों से कई गुना ज्यादा है। साल 2016 से 2020 के दौरान सिर्फ लव अफेयर के चलते 27639 प्रेमियों ने जान दे दी। इन पांच सालों के दौरान लव अफेयर में जान देने वाले लड़कों की संख्या 15 हजार 864 हैं और लड़कियों की संख्या 11 हजार 781 है।
कोई चलती ट्रेन के आगे कूद रहा तो किसी ने जहर खा लिया
देश भर की पुलिस ने जो सुसाइड़ के जो फिगर जारी किए उनमें सबसे ज्यादा जानें जहर खाने से और फांसी लगाने से होना सामने आया है। लव अफेयर फेल होने के कारण 27 हजार से ज्यादा जो मौतेें हुई उनमें से बीस प्रतिशत के करीब हैंगिंग से होना सामने आया है। उसके बाद जहर खाने और ट्रेन की पटरियों पर लेटकर जान देने के मामले हैं। राजस्थान के कुछ जिलों में तो पांच साल के दौरान कपल सुसाइड़ के 200 से भी ज्यादा केस सामने आ चुके हैं। इन मामलों में अधिकतर हैंगिग और डूबने से मौतें होना सामने आया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |