
वरिष्ठ दंपतियों के लिए स्वर्णकार समाज की खास पहल, हरिद्वार यात्रा के लिए 5 जून तक लिए जाएंगे आवेदन





वरिष्ठ दंपतियों के लिए स्वर्णकार समाज की खास पहल, हरिद्वार यात्रा के लिए 5 जून तक लिए जाएंगे आवेदन
बीकानेर। समाज सेवा और संस्कारों को समर्पित श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज, बीकानेर ने एक सराहनीय कदम उठाते हुए 55 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ विवाहित दंपत्तियों के लिए हरिद्वार गंगा स्नान यात्रा का भव्य आयोजन किया है। समाज के अध्यक्ष मनीष लांबा के नेतृत्व में यह यात्रा सामाजिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक उत्थान की दृष्टि से एक ऐतिहासिक पहल मानी जा रही है। इस अवसर पर अध्यक्ष लांबा ने बताया कि कई बार समाज के कई बुजुर्ग दंपति जानकारी के अभाव अथवा सुरक्षित साथ नहीं मिलने के कारण लंबी दूरी की धार्मिक यात्राएं नहीं कर पाते हैं। इन्हीं सब बातों को देखते हुए और चुनावी सभा के दौरान की गई घोषणाओं के अतिरिक्त समाज हित में धार्मिक भावनाएं स्थापित करने के उद्देश्य से यह यात्रा लग्जरी स्लीपर बस द्वारा 10 जून को करणी माता मंदिर नोखा रोड गंगाशहर से हरिद्वार जाएगी। श्रद्धालु 11 एवं 12 जून को हरिद्वार में पावन गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। जहां सभी 16 जोड़ों को गंगा स्नान के साथ ही हरिद्वार के धार्मिक स्थलों का भ्रमण करवाया जाएगा। वापसी यात्रा 12 जून की शाम को प्रारंभ होकर 13 जून को बीकानेर पहुंचेगी। लांबा ने बताया कि यह यात्रा पूर्णतया नि:शुल्क रखी गई है मगर यात्रियों को यात्रा का पुण्य मिल सके इसलिए इस यात्रा हेतु प्रत्येक जोड़े के लिए शुल्क राशि मात्र 1 रुपया रखा गया है। मदन लावट ने बताया कि यात्रा के पहले चरण में केवल 16 युगल जोड़ों (पति-पत्नी) का चयन किया जाएगा। यदि आवेदन निर्धारित संख्या से अधिक प्राप्त होते हैं, तो चयन लॉटरी पद्धति से किया जाएगा। यात्रा में सम्मिलित होने के इच्छुक समाजबंधु श्रवण कुकरा (मो. 9413374589) अथवा जयकिशन रोड़ा (मो. 9928490478) से संपर्क कर आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं। सभी भरे हुए आवेदन 5 जून तक जमा करवाना अनिवार्य है। राजेश बूटन ने बताया कि यह पहल समाज के वरिष्ठ नागरिकों के लिए श्रद्धा, सेवा और सम्मान का प्रतीक है, जो न केवल उन्हें आध्यात्मिक ऊर्जा प्रदान करेगी, बल्कि सामाजिक समरसता और आपसी जुड़ाव को भी सुदृढ़ बनाएगी।


