
महाशिवरात्रि पर्व पर मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों के लिए विशेष सौगात






खुलासा न्यूज बीकानेर। मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट ने विद्यार्थियों के अध्ययन को गुणवत्तापूर्ण बनाने हेतु निशुल्क टेस्ट सीरीज 14 मार्च से शुरू करनेकीघोषणाकी है। गौरतलब है कि यह कक्षा 10 व 12 के आरबीएसईऔर सीबीएसई दोनों के हिंदी और इंग्लिश माध्यम में निशुल्क रखी गई। विषय विशेषज्ञों द्वारा तैयार इस टेस्टसीरीज से विद्यार्थीयों की तैयारी को परखा जाएगा ओर टेस्ट टोपर को 5100 दिए जाएंगे साथ ही निदेशक राजासर ने बताया कि 25 मार्च तक नीट2021-22बैच में रजिस्ट्रेशन करवाने पर फ़ीस में 50 प्रतिशत तक छूट दी जा रही है। अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन के लिए 9166531351 पर संपर्क किया जा सकता है। गौरतलब है कि मैट्रिक्स इंस्टीट्यूट बीकानेर की सर्वोत्तम कोचिंग संस्थानों में शुमार है। नियमित टेस्ट सीरीज के माध्यम से विद्यार्थियों का मूल्यांकन कर सुधार किया जाता है और अनुभवी और विषय विशषज्ञों द्वारा अध्यापन कार्य करवाया जाता है।


