टाटा सोलर लगवाने पर 10 हजार तक ग्राहकों को दी जा रही विशेष छूट, फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध

टाटा सोलर लगवाने पर 10 हजार तक ग्राहकों को दी जा रही विशेष छूट, फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध

खुलासा न्यूज, बीकानेर। आरकेपुरम कॉलोनी खाटु श्याम जी मन्दिर के पास स्थित थार स्टार एंटरप्राइजेज की ओर से टाटा सोलर लगवाने पर ग्राहकों को कई सुविधाएं दी जा रही हैं। थार स्टार एंटरप्राइजेज की ओर से टाटा सोलर लगवाने पर 10 हजार तक ग्राहकों को दी जा रही विशेष छूट दी जा रही है। टाटा सोलर के ऑथराइज्ड चैनल पार्टनर थार स्टार एंटरप्राइजेज के संचालक हरिओम यादव ने बताया कि वे कॉमर्शियल रेजिडेंशियल इंडस्ट्रियल सहित सभी तरह के तरह के सोलर लगाते हैं । सोलर लगवाकर आप 50 से 80 प्रतिशत तक बिजली की बचत कर सकते हैं । सोलर लगवाने पर 5 केडब्लूपी पर 58000 , 8 केडब्लूपी पर 80000 व 10 केडब्लूपी पर 94000 रुपए तक की सब्सिडी उपलब्ध है । इसके अलावा फाइनेंस सुविधा भी उपलब्ध है । सर्विस सोलर के मॉडयूल्स पर 25 साल तक की वारंटी उपलब्ध है । कंपनी की ओर से हर मौसम में सुरक्षित और जोखिम रहित इंस्टॉलशेन किया जाता है । साथ ही 5 साल की फ्री सर्विस व 1 साल का फ्री इंश्योरस की भी सुविधा उपलब्ध है । अन्य जानकारी 8114429315 ,+91 9875256802 पर प्राप्त की जा सकती है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |