
वंचित दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के विशेष शिविर सोमवार से होंगे शुरू





वंचित दिव्यांगों के प्रमाण पत्र बनाने के विशेष शिविर सोमवार से होंगे शुरू
बीकानेर। यूनिक डिसेबिलिटी आईडी कार्ड से वंचित जिले के दिव्यांगजनों के कार्ड बनवाने के लिए विशेष शिविर सोमवार से 28 नवंबर तक पीबीएम अस्पताल के पीएमआर विभाग में आयोजित किए जाएंगे।
उल्लेखनीय है कि जिला कलक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि के निर्देश पर पूर्व में 4 से 13 अक्टूबर तक यह शिविर आयोजित किए गए थे। इसी श्रृंखला में यह शिविर होंगे।
पीमआर विभाग प्रभारी इसके संयोजक होंगे। वहीं अस्थि रोग विभाग, मानसिक रोग विभाग, ईएनटी विभाग, नेत्र रोग विभाग, न्यूरोलाॅजी विभाग, फिजियोथेरेपिस्ट विभाग तथा मानसिक रोग विभाग के क्लिनिकल साइक्लोजिस्ट इसके सदस्य बनाए गए हैं। मेडिकल बोर्ड के संयोजक आवश्यक होने पर अन्य विभाग के ओपीडी में कार्यरत ड्यूटी चिकित्सक को बोर्ड में सम्मिलित कर सकेगा। शिविर प्रतिदिन प्रातः 9 से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होगा।




