दो दिन पुलिस की विशेष नाकाबंदी, कैम्पर-पिकअप का करेंगे वेरिफिकेशन

दो दिन पुलिस की विशेष नाकाबंदी, कैम्पर-पिकअप का करेंगे वेरिफिकेशन

बीकानेर। बीकानेर संभाग में पखवाड़ेभर से हो रही चोरी की वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। वर्तमान में बीकानेर और चूरू जिले में चोरी की वारदातों में बेतहाशा वृद्धि हुई है। हाल में कोलायत व पांचू थाना क्षेत्र हुई चोरी की वारदातों में बिना नंबरी गाड़ी के उपयोग करने पर पुलिस को अलर्ट किया गया है।
बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने रेंज में बिना नंबरी पिकअप, कैम्पर गाडिय़ों के वेरिफिकेशन के लिए दो दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया गया है।
यह होगी कार्रवाई
पुलिस महानिरीक्षक ने चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं थानाधिकारियों को निर्देशित किया है कि बिना नंबरी वाहन मिलने पर सख्त कार्रवाई करें। प्रत्येक थानाधिकारी अपने थाना क्षेत्र की सभी बीट में बीट कांस्टेबल की ओर से सभी कैम्पर व पिकअप गाडिय़ों का वेरिफिकेशन करवाएं। बीट कांस्टेबल सभी गाडिय़ों का रिकॉर्ड अपने पास रजिस्टर में संधारित करेंगे।
चार दिन थानाधिकारी करेंगे गश्त
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा है कि 18 से 21 मई तक सभी थानाधिकारी, द्वितीय अधिकारी अपने थाना क्षेत्रों में नाकाबंदी करेंगे। वे अपने गांवों में ग्राम रक्षकों, पुलिस मित्रों के साथ मिलकर गश्त करवाएंगे। गश्त रात 12 बजे से सुबह चार बजे तक होगी।
प्रमोटेड कंटेंट
इसलिए करनी पड़ी सख्ती
चूरू और बीकानेर के गांवों में चोरी की वारदातों में आपराधिक गैंग के सदस्य बिना नंबरी गाडिय़ों में समूह में जाकर वारदात कर रहे हैं। वे पिकअप व कैम्पर गाडिय़ों का उपयोग कर रहे हैं। पांचू थाना क्षेत्र के जयसिंहदेसर मगरा गांव में चोरों ने एक ही रात में चार-पांच घरों में वारदात को अंजाम दिया। यहां भी चोर बिना नंबर की कैम्पर व पिकअप गाड़ी में सवार होकर आए थे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 91800 रेट , 22 कैरट 96800 चांदी 120700 |