
पुष्करणा ओलंपिक सावे को लेकर विशेष व्यवस्था, यहां से ले सकते हैं नए नोटों की गड्डियां






खुलासा न्यूज बीकानेर। पुष्करणा सावा ओलंपिक 2024 को लेकर 18 फरवरी को होने वाली वर वधू-कन्याओ की शादियों में नये नोटों की 20, 50, 100, 200 की गड्डी चेंज का विशेष काउंटर श्री पुष्टिकर ब्राह्मण सामूहिक सावा व्यवस्था समिति कार्यालय मोहता चौक में पंजाब नेशनल बैंक बी. सेठिया गली शाखा द्वारा रखा गया । बैंक के ब्रांच मैनेजर चंद्रकान्त व्यास ,व योगेंद्र व्यास , दयाशंकर मोदी ने गडिय़ा का चेंज कार्य किया । समिति के सदस्य दिलीप जोशी , ओंकारनाथ हर्ष ,महेश व्यास , एस. एन . आचार्य , के . पी . बिस्सा , एन . डी . रंगा , पवन पुरोहित , बलदेव व्यास उपस्थित रहे । हर्ष ने बताया की लगभग 30 लाख रुपए तक की गड्डियों का वित्तरण किया गया ।


