
राजस्थान / पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 लाख रुपए के नकली नोट पकड़े





उदयपुर: प्रदेश के उदयपुर जिले में पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने आज एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 6 लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टास्क फोर्स ने शहर के अंबामाता थाना इलाके के सज्जनगढ़ रोड पर एक ठेला संचालक के पास दबिश दी और उसके पास से 500-500 रुपए के 6 लाख मूल्य के नकली नोट बरामद किए हैं.
दरअसल स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने ठेला संचालक सद्दाम और इसके एक सहयोगी अमीन और सोनू को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सद्दाम मूल रूप से उदयपुर के कोटडा इलाके का रहने वाला है और फिलहाल मल्लातलाई इलाके में रह रहा है.
पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि आखिर यह 6 लाख रुपए के नोट नकली नोट कहां से लेकर आए और आगे इनका क्या प्लान था.


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |