
भाजपा विधायक के बिगड़े बोल,तू हाथ लगा के दिखा…….,देखे विडियो






बीकानेर। आमतौर पर तैश में आने वाले लूणकरणसर के विधायक सुमित गोदारा एक बार फिर बिगड़े बोल बोलते नजर आएं। एक बार फिर वे पुलिस अधिकारी पर अपनी गलती की खींच निकालते दिखे। मामला जिला कलक्टर कार्यालय परिसर का है। जहां धारा 144 की अनुपालना के तहत प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा विधायक गोदारा ने कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां से तू तड़ाके से बात करते हुए उलझ गये। बताया जा रहा है कि कोटगेट थानाधिकारी धरम पूनियां प्रदर्शन क रने आएं विधायक सुमित गोदारा द्वारा कलक्टर परिसर में खड़ी गाड़ी को हटाने को कहा। तो इस पर गोदारा सीआई पूनियां से उलझ गये और थानाधिकारी पूनियां पर कहा तू गाड़ी को हटा के दिखा। इस दौरान वे अपना आपा खो बैठे पूनियां ने गोदारा को समझाईश का खूब प्रयास किया। लेकिन अपने विवादित बोल के लिये पहचाने जाने वाले सुमित गोदारा की इस हरकत के लिये प्रशासनिक व राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
https://youtu.be/4vto7W3AoMk
पहले भी कर चुके है ऐसी हरकत
जानकारी मिली है कि सुमित गोदारा पहले भी अपने घमंडी रवैये के चलते विवादों में रह चुके है। विद्युत,जल व सिचाई अधिकारियों के साथ साथ पुलिस के ट्रेफिक जवानों व अधिकारियों को भी विवादित बोल चुके है।


