Gold Silver

बेबाक बोल, अब राजनेताओं की जिम्मेदारी पर उठने लगे सवाल

क्या आप जानते हैं कि देश मे 545 लोकसभा सांसद, 245 राज्यसभा सांसद, 4120 विधायक हैं।
कुल मिलाकर 4910 जनप्रतिनिधि। अगर यह सारे जनप्रतिनिधि मिलकर अपने व्यक्तिगत खातों मे से 5-5 लाख रुपये भारत सरकार को दें, जो इतनी बड़ी रकम भी नही है इन जनप्रतिनिधियों के लिए,
तो भारत देश को कोरोना महामारी से लडऩे के लिए 2,45,50,00000 लाख ( 2 अरब 45 करोड़ 50 लाख ) रुपये इक_े हो सकते हैं। क्यों हर बार देश के मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों से ही देश की मदद की अपील की जाती है ?क्या इन राजनेताओं की कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही नही है भारत देश की जनता के प्रति ?आखिर क्यों यह माननीय सांसद और विधायक अपनी-अपनी सांसद और विधायक निधि के पैसों को खर्च कर देश के सच्चे जनप्रतिनिधि होने का प्रमाण प्रस्तुत कर अपने कर्तव्य से पल्ला झाड़ लेते हैं ?जबकि वो पैसा जनता द्वारा ही सरकार को टैक्स के रूप में देश को चलाने और विकास के लिए दिया जाता है।क्या अपने जनप्रतिनिधियों से हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी यह अपील नही कर सकते देशहित के लिए ?भारत देश का जागरुक नागरिक होने के नाते मेरी अपने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से प्रार्थना है कि वो भारत देश के इन माननीय जनप्रतिनिधियों से ये अपील करें कि वो अपने व्यक्तिगत खातों से 5-5 लाख रुपये देश की सेवा के लिए आज ही दान करे।जिससे देश की जनता को इस विपत्ति के समय में आर्थिक व स्वास्थ्य कार्यों के लिये पैसों का इंतजाम हो सके।

श्रीराम इन्दौरिया सामाजिक कार्यकर्ता डी-141, मुरलीधर व्यास नगर, बीकानेर

Join Whatsapp 26