हुकुम शॉर्ट मूवी का विमोचन

हुकुम शॉर्ट मूवी का विमोचन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। एलएसआई राजस्थानी के बैनर तले बनी हुकुम शॉर्ट मूवी का विमोचन मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत द्वारा किया गया इस शुभ अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में त्रिलोक कुमावत ओर संगीता माहेश्वरी, शीशपाल लिंबा,देव मयूर घाई उपस्थित थे। फि़ल्म के लीलाधर कुमावत ने बताया कि इस फिल्म का निर्देशन महेंद्र कुमावत ने किया है। लेखक आवड़ दान चारण है। फि़ल्म में मुख्य भूमिका मनमोहन जोशी ने बन्ना तिलोक रामावत, प्रवीन जैन, ओमप्रकाश पंचारिया आदि ने निभाई है।फिल्म एडिट बादल स्टूडियो व म्यूजिक जे.के स्टूडियो ने दिया है। समारोह में अपने संबोधन में अशोक प्रजापत ने कहा यह फिल्म राजस्थानी भाषा की पहली शॉर्ट मूवी है इसे जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिलेगा। बीकानेर के युवा कलाकारों ने मिलकर इस फिल्म को बनाया है। सभी को शुभकामनाएं, कार्यक्रम का संचालन संगीता महेश्वरी और देव मयूर गई ने किया इस अवसर पर भाजपा ओबीसी मोर्चा के अर्जुन कुमावत पवन कुमावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |