
एसपी ने सभी थानाधिकारियों को दी चेतावनी, अपराधियों को चिन्हित कर पकड़ों





बीकानेर एसपी तेजस्विनी गौतम ने सभी पुलिस थानों के एसएचओ से कहा है कि वह अपराधियों को चिन्हित करें और जो फरारचल रहे हैं उन्हें पकड़ें। एसपी ने मंगलवार को सदर परिसर सभागार में जिले के सभी एसएचओ और पुलिस अधिकारियों की क्राइम मीटिंग ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि सभी एसएचओ मुस्तैद रहकर क्राइम रोकें और अपराधियों को सलाखों के पीछे डालें।आईजी ओमप्रकाश ने भी महिला अत्याचार पर गंभीरता से मामले की जांच कर न्याय दिलाने के लिए कहा। एसएचओ को पुलिसमुख्यालय की प्राथमिकताओं के मुताबिक काम करने के निर्देश दिए। सभी एसएचओ को नए कानून की जानकारी हासिल करने केलिए कहा गया है इसके लिए उन्हें ट्रेनिंग भी दी जाएगी। एसएचओ से कहा गया है कि नए कानून लागू होने से पहले लंबित मामलोंका ज्यादा से ज्यादा निपटारा कर लें।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |